बरेली: इंग्लिश गंज में बिजली संकट से नाराज लोगों ने उपकेंद्र घेरा, कर्मचारी ने खुद को अंदर किया बंद

बरेली: इंग्लिश गंज में बिजली संकट से नाराज लोगों ने उपकेंद्र घेरा, कर्मचारी ने खुद को अंदर किया बंद

बरेली, अमृत विचार: किला के इंग्लिशगंज मोहल्ले में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली गुल होने से नाराज लोगों ने शनिवार देर रात उपकेंद्र का घेराव किया। महिलाओं और बच्चों ने भी प्रदर्शन किया। एक कर्मचारी ने उपकेंद्र के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया।

इंग्लिश गंज मोहल्ले में शुक्रवार रात 8 बजे ट्रांसफार्मर फुंकने से बिजली गुल हो गई थी। लोगों ने उपकेंद्र में शिकायत की लेकिन कोई कर्मचारी ठीक करने नहीं पहुंचा। दानिश ने बताया कि शनिवार सुबह से शाम तक कई बार उपकेंद्र पर जाकर ट्रांसफार्मर को ठीक करने की मांग की लेकिन नहीं किया गया। 

इससे लोग गर्मी में बेहाल हो गए और शनिवार रात करीब 9 बजे उपकेंद्र में पहुंचे और घेराव किया। उपकेंद्र पर मौजूद एक कर्मचारी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारी ने किला पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची किला पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराकर कर्मचारियों को जल्द आपूर्ति बहाल करने को कहा।

यह भी पढ़ें- बरेली: बालामऊ में अर्चना एक्सप्रेस का इंजन हुआ फेल, यात्री हुए परेशान