मथुरा: बिजली कटौती से परेशान किसानों का हल्लाबोल, दो बिजली घरों पर जमाया कब्जा 

मथुरा: बिजली कटौती से परेशान किसानों का हल्लाबोल, दो बिजली घरों पर जमाया कब्जा 

मथुरा। बलदेव थाना के ग्रामीण क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसानों का अखिरकार गुस्सा फूट पड़ा। जिसके बाद ग्रामीणों ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के बैनर तले बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही दो बिजली घरों को अपने कब्जे में ले लिया और कर्मचारियों हटाकर खुद ही बिजली व्यवस्था का संचालन करने लगे। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह किसान नेताओं को समझाया। 

बता दें, अघोषित बिजली कटौती से परेशान किसान भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर के नेतृत्व में बिजली विभाग के उपखंड बलदेव और बरौली पहुंचे, जहां उन्हें देखते ही बिजली कर्मचारियों ने बंद पड़े फीडर शुरू कर दिए। जिसके बाद किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली घरों के कर्मचारियों को हटाकर वहां डेरा डालते हुए कब्जा जमा लिया और खुद ही बिजली व्यवस्था का संचालन करने लगे। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती होने पर बिजली घर पर ताला नहीं लगाएंगे। क्योंकि इससे किसानों को ही नुकसान होता है, बल्कि अब बिजली कटौती होगी तो खुद फीडर को चलाएंगे।

ये भी पढ़ें- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद विवाद में अब अपराधिक कार्रवाई की अपील, अगली सुनवाई 15 जुलाई को