पीलीभीत: फटे नोट को लेकर विवाद, पेट्रोल पंप के सेल्समैन को पीटा 

पीलीभीत: फटे नोट को लेकर विवाद, पेट्रोल पंप के सेल्समैन को पीटा 

बीसलपुर, अमृत विचार: पेट्रोल पंप के सेल्समैन से कुछ युवकों ने मारपीट की। फटे नोट को लेकर कहासुनी के बाद हमला किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना स्टेशन रोड पर स्थित मित्तल पेट्रोल पंप पर हुई। भरकनिया गांव का रहने वाला सेल्समैन शिवम वर्मा पंप पर था। उसका कहना है कि एक युवक बाइक में पेट्रोल डलवाने आया। उसने पेट्रोल भरवाने के बाद फटा हुआ नोट दे दिया। जब नोट बदलने के लिए कहा तो गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया। मारपीट की गई। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: अस्पताल संचालक ने खोल दी पोल, बोले- एमओआईसी ने की थी दो लाख की डिमांड...दो बार गलत नोटिस किया चस्पा