बदायूं: मूंगफली प्लांट में एचटी लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बदायूं: मूंगफली प्लांट में एचटी लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

ककराला, अमृत विचार। थाना अलापुर क्षेत्र के कस्बा ककराला में मूंगफली के छिलका उतारने वाले निर्माणाधीन प्लांट पर टीनशेड डालने के दौरान लोहे की सीढ़ी एचटी लाइन के संपर्क में आ गई। करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि तीन लोग झुलस गए। मौत के बाद मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। शव अपने साथ घर ले गए।

कस्बा ककराला में गांव भोजपुर मार्ग पर मूंगफली का छिलका उतारने वाला प्लांट का निर्माण कार्य चल रहा है। रविवार को वहां टीनशेड डाली जा रही थी। कस्बा ककराला के वार्ड 14 निवासी उवैस (18) पुत्र शाहिद खां टीनशेड डालने का काम कर रहे थे। 

उन्होंने टीनशेड डालने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई वैसे ही सीढ़ी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। उवैस को करंट लग गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद तीन अन्य मजदूरों ने उसे बचाने का प्रयास किया तो भी करंट लगने से आंशिक रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर उसके परिजन पहुंचे और शव को अपने साथ गांव ले गए। पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: मक्का के खेत में ले जाकर किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार