बरेली: अगले महीने से लागू हो सकते हैं नए सर्किल रेट, अधिकारियों ने शुरू की तैयारी

बरेली: अगले महीने से लागू हो सकते हैं नए सर्किल रेट, अधिकारियों ने शुरू की तैयारी

बरेली, अमृत विचार। जिले में अगस्त से जमीनों के नए सर्किट रेट लागू हो सकते हैं। इसके लिए अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। निबंधन विभाग नए सर्किल रेट तैयार करने में जुट गया है। संभावना है कि कई जगहों पर जमीनों के दाम बढ़ाए जा सकते हैं।

पिछले साल 1 अगस्त को जमीनों के नए सर्किल रेट लागू किए गए थे। किसानों की आपत्तियों के बाद सुझावों पर देहात क्षेत्र के सर्किल रेट में आंशिक बदलाव भी किया गया था। वहीं 15 से 20 फीसदी रेट बढ़ाए जाने से कई जगहों पर जमीनें महंगी हो गईं थीं। इस बार अगस्त में फिर नए सर्किल रेट लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। 

सभी तहसीलदारों और उप निबंधकों को तहसील वार संपत्तियों के वार्षिक मूल्यांकन की सूची तैयार करनी है। इसके बाद पूरी प्रक्रिया होगी। प्रस्तावित सर्किल रेट पर किसानों से सुझाव लिए जाएंगे। किसानों की आपत्तियां आने पर कमेटी निस्तारण करेगी। इसके बाद संबंधित सभी अधिकारियों के हस्ताक्षर के बाद एडीएम फाइनेंस और सहायक महानिरीक्षक निबंधन के हस्ताक्षर होंगे। प्रस्तावित सर्किल रेट की सूची अनुमोदन के लिए डीएम के पास जाएगी और उसके बाद ही अगस्त में नए रेट लागू होंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: साक्षी मिश्रा पहुंचीं थाने...9 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला