अयोध्या: रेलवे जमीन अधिग्रहण के विरुद्ध सत्याग्रह की तैयारियां तेज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्याधाम जंक्शन के विस्तारीकरण को लेकर जमीन अधिग्रहण के संदर्भ में मोहल्लावासियों की एक बैठक श्री वेदांत विद्यापीठ संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में की गई। अध्यक्षता नरेंद्र प्रसाद तिवारी तथा संचालन श्रीनिवास शास्त्री ने किया। 

बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में सत्याग्रह के लिए 11 व्यक्तियों की संचालन समिति बनी। निर्णय लिया गया कि सोमवार को सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व सांसद लल्लू सिंह, बुधवार को जिलाधिकारी तथा बृहस्पतिवार को जनरल मैनेजर रेलवे को ज्ञापन दिया जाएगा। 

इसके पूर्व पीड़ित सभी नागरिकों के द्वारा आपत्ति डाक द्वारा विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, उत्तर रेलवे निर्माण संगठन को भेजा जाएगा। बैठक में श्रीनिवास शास्त्री, सीता कुंड पार्षद विनय जायसवाल, शीतला प्रसाद दुबे, हरिनाथ यादव, रवि कुमार पांडे, अनुराग वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, दिनेश मिश्रा, किशोरी लाल शर्मा, मनोज सोनकर, रामकृष्ण गुप्ता, नीरज कुमार पांडे, सनुज सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेः 86 केंद्रों पर हो रही UPSC परीक्षा, मंडलायुक्त और DM ने केंद्रों का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार