हरदोई: इलेक्ट्रिक दुकानदार से लिया 30 हजार का सामान, पेमेंट के नाम पर किया ये काम 

हरदोई: इलेक्ट्रिक दुकानदार से लिया 30 हजार का सामान, पेमेंट के नाम पर किया ये काम 

हरदोई, अमृत विचार। बाइक सवार युवक इलेक्ट्रिक की दुकान पर पहुंचा और वहां से करीब 30 हज़ार का सामान एक बोरी में भरने के बाद भुगतान के लिए दुकानदार के बेटे को अपने साथ बाइक पर बैठा ले गया और फिर उसे रास्तें में छोड़ कर फरार हो गया। युवक की सारी कारस्तानी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी है।

बताया गया है कि सुरसा थाने के उम्मरपुर निवासी सुनील कुमार राठौर‌ की कोतवाली शहर के लालपाल पुर मे इलेक्ट्रिक की दुकान है। बताते हैं कि गुरुवार को सुनील दुकान पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ कर किसी ज़रुरी काम से अपने ननिहाल हड़हा गांव गया हुआ था। उसी बीच एक बाइक उसकी दुकान के सामने रुकी। उस पर सवार युवक दुकान के अंदर दाखिल हुआ,सुनील की पत्नी  कुछ समझ नहीं पाई। युवक खरीददार बन कर दुकान में रखा इलेक्ट्रिक का सामान एक बोरी में भरने लगा। उसके बाद भुगतान के लिए सुनील के बेटे को अपने साथ बाइक पर बैठा लिया,उसके बाद करीब एक किलोमीटर आगे निकल कर सुनील के बेटे को बाइक से उतार कर फरार हो गया। युवक ने कैसे क्या किया ? उसकी सारी कारस्तानी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सुनील के वापस लौटने पर उसे सारी जानकारी हुई। उसने बताया कि बाइक सवार उसे करीब 30 हज़ार की चपत लगा गया। तहरीर देने के बाद  सारे मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सिद्धार्थनगर के नये DM बने राजा गणपति, बलरामपुर के डीएम भी बदले