कासगंज: रेलवे चलाएगा लालकुआं-राजकोट विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन...बरेली और मथुरा समेत कई स्टेशन से होकर गुजरेगी

कासगंज: रेलवे चलाएगा लालकुआं-राजकोट विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन...बरेली और मथुरा समेत कई स्टेशन से होकर गुजरेगी

कासगंज, अमृत विचार: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत लालकुआं-राजकोट-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन सात जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। ट्रेन में वातानुकूलित सहित कुल 20 कोच होंगे। गाड़ी रविवार और सोमवार को चलेगी। 

इज्जतनगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 05045 लालकुंआ-राजकोट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी सात जुलाई से 29 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को लालकुंआ से 13:10 बजे प्रस्थान कर किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, बदायूं, सोरों शूकर होती हुई कासगंज पहुंचेगी और 17:15 बजे कासगंज से हाथरस, मथुरा, पाटन, वांकाने होती हुई राजकोट 18:10 बजे पहुंचेगी। 

इसी क्रम में गाड़ी संख्या 05046 राजकोट-लालकुआं ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी लालकुआं से आठ जुलाई से 30 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार को राजकोट से 22:30 बजे प्रस्थान कर वांकानेर, भरतपुर, मथुरा कैंट, हाथरस होती हुई 23:45 बजे कासगंज पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि इस गाड़ी में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 08, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या, मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर