बरेली: लालकुआं से मैलानी के रास्ते हावड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

बरेली में सिर्फ भोजीपुरा स्टेशन पर होगा ठहराव

बरेली: लालकुआं से मैलानी के रास्ते हावड़ा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
डेमो

बरेली, अमृत विचार। रेलवे प्रशासन ने लालकुआं से हावड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन पीलीभीत से मैलानी के रास्ते चलेगी और बरेली में भोजीपुरा स्टेशन पर इसका ठहराव होगा।

इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष ट्रेन 11 से 25 जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को लालकुआं से 13:35 बजे चलकर किच्छा से 13:57 बजे और भोजीपुरा से 15:10 बजे रवाना होगी। ट्रेन पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी के रास्ते जाएगी। वापसी यात्रा में 05059 हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन 12 से 26 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को हावड़ा से 23:30 बजे चलकर तीसरे दिन भोजीपुरा से 12:05 बजे, किच्छा से 12.55 बजे रवाना होकर लालकुआं 13:55 बजे पहुंचेगी।

वहीं इज्जतनगर या बरेली सिटी स्टेशन से इस रूट पर ट्रेनों के न चलने से यात्री निराश हैं। रेल अधिकारी भी इस रूट पर फिलहाल ट्रेनों के प्रस्ताव से इन्कार कर रहे हैं। पिछले दिनों इज्जतनगर से एक स्पेशल ट्रेन को चलाया गया था लेकिन इसका भी संचालन बंद कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश से दिन और रात का तापमान लगभग हुआ बराबर, 8 जुलाई तक होगी वर्षा