बरेली: हत्यारोपी को गिरफ्तार न करने पर दरोगा निलंबित, विभागीय जांच के आदेश 

जांच में दोषी पाए जाने के बाद एसएसपी ने की कार्रवाई

बरेली: हत्यारोपी को गिरफ्तार न करने पर दरोगा निलंबित, विभागीय जांच के आदेश 

बरेली, अमृत विचार। शेरगढ़ थाने में तैनात दरोगा अली मियां जैदी को हत्यारोपी को गिरफ्तार न करने और विवेचना लंबित रखने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के भी आदेश दिया है।

शेरगढ़ के सिसौना शेरगढ़ निवासी राजाराम ने 11 अप्रैल को मारपीट की धाराओं में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी विवेचना दरोगा अली मियां जैदी कर रहे थे। 24 अप्रैल को राजाराम के बेटे जयवीर की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि विवेचक अली मियां जैदी ने विवेचना के दौरान प्रकाश में आए आरोपियों के खिलाफ कोई साक्ष्य संकलन नहीं किए और न ही आरोपी को गिरफ्तार किया। बिना वजह विवेचना लंबित रखने पर एसएसपी ने जांच कराई और जांच में दोषी पाए जाने पर दरोगा को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: हत्याकांड के खुलासे में लगीं अपर पुलिस महानिदेशक की सात टीमें, जानें मामला