बरेली: पालिका की स्ट्रीट लाइट से सटाकर बिजली लाइन लगाने से हादसे की आशंका

आंवला ईओ ने डीएम को पत्र लिखकर समाधान कराने की मांग की

बरेली: पालिका की स्ट्रीट लाइट से सटाकर बिजली लाइन लगाने से हादसे की आशंका

बरेली, अमृत विचार। आंवला सब स्टेशन से अलीगंज मार्ग पर मिल्क फैक्ट्री तक बिजली लाइन पालिका की स्ट्रीट लाइट से सटाकर डालने से हादसे की आशंका बनी हुई है। ईओ आंवला ने डीएम रविंद्र कुमार को पत्र सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

ईओ आंवला ने पत्र में लिखा कि नगर पालिका की ओर से सितंबर 2023 में पुरैना चाैराहे से स्टेशन रोड तक स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। इसी वर्ष अप्रैल-मई में बिजली विभाग ने सब स्टेशन आंवला से अलीगंज रोड पर स्थित मिल्क फैक्ट्री तक 33 केवीए की अंडर ग्राउंड लाइन डाली है, जिसका करीब दो सौ मीटर का हिस्सा ओवरहेड लाइन के रूप में नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट से सटाकर लगा दिया गया है। 

इससे स्ट्रीट लाइटों के खराब होने के साथ ही पोल में करंट उतरने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। नगर पालिका की ओर से अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आंवला से 21 मई को मामले से अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने लाइन को शिफ्ट करने से इन्कार कर दिया है। ईओ ने डीएम से मांग की है कि लाइन को अंडर ग्राउंड कराने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दें।

ये भी पढ़ें- बरेली: प्राइवेट बस ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, महिला समेत दो की मौत