घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 237.05 अंक चढ़कर 77 हजार के ऊपर पहुंचा

घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 237.05 अंक चढ़कर 77 हजार के ऊपर पहुंचा

मुंबई। एशियाई बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में मंगलवार को घरेलू सूचकांकों में तेजी आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 237.05 अंक चढ़कर 77,578.13 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी 65.8 अंक की बढ़त के साथ 23,603.65 अंक पर रहा। 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक फायदे में रहे। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। 

अमेरिकी बाजार सोमवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 653.97 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- सरकार ने जमाखोरी, बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए गेहूं के भंडारण की तय की सीमा

 

ताजा समाचार

बरेली: नाले को देखती हूं तो दहल जाता है दिल, डूब कर मरा बेटा...गम में पति की भी गई जान, फिर भी नहीं पसीजा निगम का दिल
Bareilly News: 7 जुलाई तक झमाझम बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट जारी
अमृत विचार कार्यालय पहुंचे वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने प्रकट की जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों पर चिंता, साझा की सरकार की योजना
सम्मान समारोह के दौरान बोले कोहली, रोहित को 15 साल में पहली बार इतना भावुक होते हुए देखा
बरेली गोलीकांड: इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही दबिश, अब STF भी आरोपियों को पकड़ने के लिए लगेगी
Bareilly News: सरकारी विभागों में लगे वाहनों का सर्वे, कॉमर्शियल नंबर न होने पर पंजीकरण होगा निरस्त