लखनऊ : पति की मौत का फर्जी मृत्यु प्रमाण लगाकर कराया लोन, एफआईआर

तालकटोरा इलाके का मामला, फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक भी शामिल

लखनऊ : पति की मौत का फर्जी मृत्यु प्रमाण लगाकर कराया लोन, एफआईआर

 लखनऊ, अमृत विचार : तालकटोरा इलाके में रहने वाली महिला ने पति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया। इसी आधार पर फाइनेंस कंपनी से लोन करा लिया। जानकारी होने पर पीड़ित ने तालकटोरा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी के साथ फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक पर भी आरोप लगाया है।

खदरा निवासी इजहार अहमद का पत्नी फरीना बानो से पारिवारिक विवाद हुआ। जिसके बाद मई 2023 में पत्नी मायके चली गई। कुछ वक्त बाद फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी लोन कि किस्त जमा नहीं होने पर तकादा करने पहुंचे। तब इजहार को पत्नी की धोखाधड़ी का पता चला।

पीड़ित के मुताबिक पत्नी ने उसका फर्जी डेथ सर्टिफिकेट भी बनवाया है। यह जानकारी होने पर इजहार ने तालकटोरा कोतवाली में तहरीर दी थी। मामला दर्ज नहीं होने पर न्यायालय में अर्जी दायर की। जहां से मिले आदेश पर फरीना और प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

 

ये भी पढ़ें -बहराइच में जलभराव के बीच निकलने को मजबूर हैं ग्रामीण, किया प्रदर्शन