Stock Market: शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ शिखर

Stock Market: शेयर बाजार ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स और निफ्टी ने छुआ शिखर

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती और विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स तथा निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 388.84 अंक चढ़कर 80,375.64 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। 

निफ्टी भी 114.45 अंक की बढ़त के साथ 24,400.95 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन तथा भारती एयरटेल के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। बृहस्पतिवार को स्वतंत्र दिवस के मौके पर बाजार बंद रहेंगे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.60 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.82 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,483.63 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे। 

ये भी पढ़ें- सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ऐतिहासिक 80000 अंक के पार, निफ्टी नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर

ताजा समाचार

गोंडा: मामूली कहासुनी में युवक को दिया धक्का, स्कॉर्पियो ने रौंदा, देखें वीडियो
Kanpur: नौ साल की बच्ची से रेप के दोषी को मिली 20 साल की सजा; इतने हजार रुपये का भरना होगा जुर्माना...
Unnao Theft: चोरों ने घर से नगदी व जेवर समेत उड़ाया लाखों का माल...छत के रास्ते से हुए थे दाखिल
बाराबंकी: कागजों तक सिमटी पशु क्रूरता रोकने की एसपीसीए समिति
Kanpur: जारी हुई आईजीआरएस की रैंकिंग; शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रहा कानपुर, 43 से गिरकर 72वें स्थान पर पहुंचा
कानपुर पुलिस ने 25 हजार के इनामी टप्पेबाज को किया गिरफ्तार: शातिर के निशाने पर रहते फौजी...ऐसे करता पूरा खेल