Kannauj News: कथा का प्रसाद खाने से बच्चों समेत 21 लोगों की हालत बिगड़ी, सौ शैय्या अस्पताल में कराया गया भर्ती

Kannauj News: कथा का प्रसाद खाने से बच्चों समेत 21 लोगों की हालत बिगड़ी, सौ शैय्या अस्पताल में कराया गया भर्ती

कन्नौज (छिबरामऊ), अमृतविचार। कथा के समापन पर भंडारा हुआ। इसमें प्रसाद खाने से बच्चों सहित 21 की हालत बिगड़ गई। सभी को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपूर्व निवासी कौशल पुत्र रामनाथ के यहां श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। सोमवार की दोपहर 12 बजे कथा समाप्त होने के बाद भंडारा हुआ। इसमें पनीर, छोले, चन्नामित्त, पंजीरी खाने के करीब एक घंटे बाद बच्चों सहित 21 लोगों की अचानक से तबियत खराब हो गई। इन सभी को सौ शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

प्रसाद खाने से राखी पुत्री विमलेश कुमार (20), शकुन्तला पत्नी सालिक राम (60), अनिकेत पुत्र सुरेंन्द्र (11), सुखदेवी पत्नी सिद्ध गोपाल (35), नेहा पुत्री राम नरेश (19), सलोनी पुत्री महेश चंद्र (17), आकांक्षा पुत्री  महेश चंद्र (14), सनी पुत्र विवेक (7), मानवी पुत्री विवेक (5), देवकी पुत्री श्रीकांत (15), मीना पत्नी विमलेश (55), प्रिया पुत्री यदुनन्दन (10), मुस्कान पुत्री (16), शिवन्या (7), सचिन पुत्र विमलेश बाबू (18), सुन्दरी पुत्री कौशल (6), बादल पुत्र कौशल (8), कांति पत्नी कौशल (35), कौशल पुत्र रामनाथ (37), नीरज पत्नी चन्दन सिंह  (37) व नंदनी पुत्री कौशल सिंह (10) बीमार हो गए। जिन्हें  उपचार के लिए भर्ती कराया गया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव पहुंचेगा बलिदानी का पार्थिव शरीर; कल होगा कानपुर के लाल का अंतिम संस्कार