Kanpur: गोविंद नगर में न लगे जाम; यातायात विभाग ने लागू किया रूट डायर्वजन, इन रास्तों से होकर निकालें वाहन...

Kanpur: गोविंद नगर में न लगे जाम; यातायात विभाग ने लागू किया रूट डायर्वजन, इन रास्तों से होकर निकालें वाहन...

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिये यातायात विभाग ने कुछ बदलाव किये हैं। टीएसआई सतेंद्र कुमार ने बताया यह व्यवस्था फिलहाल एक सप्ताह के लिये प्रायोगिक तौर पर लागू की गई है। सफल होने पर इसे नियमित कर दिया जाएगा। शनिवार से गोविंद नगर की तरफ से आने और पुल से गोविंद नगर की ओर जाने के लिये बदला रूट अपनाएं।

- गोविंद नगर थाने से आने वाला यातायात चावला चौराहा से सीधे न जाकर अपने बाये मुड़कर गोविंद नगर नया पुल के नीचे से यू-टर्न लेकर अपने गंतव्य को जाएगा।

- नन्दलाल चौराहा की तरफ से आने वाला ट्रैफिक चावला चौराहा से ही मुड़कर पॉपूलर धर्मकांटा होते हुए अपने गंतव्य को जाता है ऐसा ट्रैफिक चावला चौराहा से ना मुड़कर सीधा ओवरब्रिज के नीचे से यू-टर्न लेकर अपने गन्तव्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें- Exclusive: जागा मुशावरत; RSS की तर्ज पर देशभर में अभियान, मुसलमानों को करेगा चुनाव के बारे में जागरूक