Kanpur: सीसामऊ के बाहरी वोटरों की जांच कराएगी भाजपा, चुनाव आयोग से करेगी अपील, प्रदेश महामंत्री ने की समीक्षा, दिये ये निर्देश

Kanpur: सीसामऊ के बाहरी वोटरों की जांच कराएगी भाजपा, चुनाव आयोग से करेगी अपील, प्रदेश महामंत्री ने की समीक्षा, दिये ये निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव-2024 के नतीजों में भाजपा सीसामऊ विधानसभा एक बार फिर से हार गई। यहीं नहीं, पिछले पांच चुनावों से विधानसभा चुनाव भी पार्टी हार रही है। इसको देखते हुये अब पार्टी ने सीसामऊ के बाहरी वोटरों की जांच कराने की रणनीति तैयार की है। इसको लेकर पार्टी चुनाव आयोग से अपील करेगी, ताकि उन्हें बाहर किया जाये। 

गुरुवार को सीसामऊ, गोविंद नगर और आर्य नगर विस. कि समीक्षा करने शहर आये राज्यसभा सदस्य व प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने सीसामऊ सीट पर संभावित उप-चुनाव के लिये अभी से कील-कांटे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान, राशन और पीएम आवास योजना समेत सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची भी बनाने के निर्देश दिये।

भाजपा के नवीन मार्केट स्थित उत्तर कार्यालय में जिला अध्यक्ष दीपू पांडे के नेतृत्व में तीनों विधानसभा की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें अमरपाल मौर्य के साथ ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हर्षवर्धन आर्य की रहे। दोनों की पदाधिकारियों ने जिला पदाधिकारी, क्षेत्र पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, मंडल प्रभारी से तीनों विधानसभाओं को लेकर एक-एक बिंदुवार चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि 2022 से 2024 के बीच में तीनों ही विधानसभा में वोट प्रतिशत और अंतर कम हुआ है। उन्होंने जानने का प्रयास किया कि इसका क्या कारण है, हमसे कहां चूक हुई। जिसको सुधारना जरूरी है। उन्होंने कहा कि क्या हमसे दलित वोट खिसक रहा है? महिलाओं, मध्यम वर्ग पार्टी के बारे में क्या सोच रहा है? हमारी योजनाओं का उनपर कितना प्रभाव है? युवा की भाजपा को लेकर क्या सोच बदली है? इसका जवाब जानने का प्रयास किया जाए।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नाले के ऊपर स्वीट हाउस देख चढ़ा मेयर का पारा, जेसीबी बुलाकर तुड़वाया, शहर भर में चला अतिक्रमण हटाने का अभियान