Kanpur: 12 जारी नोट मिलने पर अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर रिपोर्ट...तीनों बैंकों के जाली नोटों की रकम मिलाकर पहुंची 54 हजार

तीनों बैंकों के जाली नोटों की रकम मिलाकर पहुंची 54 हजार

Kanpur: 12 जारी नोट मिलने पर अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक पर रिपोर्ट...तीनों बैंकों के जाली नोटों की रकम मिलाकर पहुंची 54 हजार

कानपुर, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सर्वोदय नगर शाखा में दो हजार के बारह जाली नोट मिलने पर काकादेव थाने में भारतीय रिजर्व बैंक के दावा अनुभाग प्रबंधक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस मामले में तीनों बैंकों में जाली नोटों की रकम जोड़कर 54 हजार पहुंच गई है। 

काकादेव इंस्पेक्टर काली प्रसाद गौड़ ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक से मिली तहरीर के आधार पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। यहां पर जांच में 2,000 के बारह जाली नोट 24 हजार रुपये बरामद हुए थे। इंस्पेक्टर के अनुसार इस मामले की विवेचना वह खुद करेंगे। जाली नोटों का स्रोत क्या है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।

इससे पूर्व नजीराबाद में बैंक ऑफ बड़ौदा से दो हजार के सात जाली नोट 14 हजार रुपये और नवाबगंज में पंजाब नेशनल बैंक से दो हजार के आठ जाली नोट 16 हजार रुपये बरामद किए गए थे। अब यह रकम 54 हजार रुपये पहुंच गई है।

इस संबंध मे डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अनुसार ये पता लगाया जा रहा है, कि आखिर ये जाली नोट आ कहां से रहे हैं। गिरोह में कौन-कौन लोग शामिल हैं और वह नोट छापने की मशीन और कागज और नोट छापने की डाई का इंतेजाम कैसे कर रहे हैं। मामले की जांच के लिए टीमे लगाई गई हैं। 

ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: इंस्टाग्राम में लाइव आकर युवक ने फांसी लगाकर दी जान...गले में डाला फंदा और लटक गया, देखते रह गए यूजर्स