Kanpur News: जैन दर्शन के उन्नयन में प्लेटफार्म बनेगा CSJMU, कैंपस में स्थापित होगी जैन शोध पीठ, दो विषयों पर होगी पीएचडी

Kanpur News: जैन दर्शन के उन्नयन में प्लेटफार्म बनेगा CSJMU, कैंपस में स्थापित होगी जैन शोध पीठ, दो विषयों पर होगी पीएचडी

कानपुर, अमृत विचार। जैन दर्शन के उन्नयन में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय प्लेटफार्म बनेगा। शिक्षा के साथ ही अध्यात्म के क्षेत्र में भी महती भूमिका निभाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय कैंपस में आचार्य विद्यासागर सुधासागर जैन शोध पीठ स्थापित होगी। जिसमें जैन दर्शन, इतिहास, साहित्य व धरोहर पर पाठ्यक्रम संचालित होंगे साथ ही दो विषयों में पीएचडी भी होगी। जैन शोध पीठ की स्थापना का समारोह 20 जून को दोपहर 1 बजे विश्वविद्यालय के सीनेट हाल सभागार में कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में होगा।

सीएसजेएमयू में अन्य विषयों के अलावा प्राच्य विद्यायों के अध्ययन पर व्यापक जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में अध्यात्म के क्षेत्र में कार्य करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में जैन शोध पीठ की स्थापना की जा रही है। यह जानकारी देते हुए प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि यह पीठ जैन साहित्य के अध्ययन, उनकी पूजा पद्धतियों और ज्ञान को समाज में प्रचारित तथा प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी। 

पीठ द्वारा जैन दर्शन तथा इतिहास के उत्थान के लिए पाठ्यक्रमों को विकसित कर, उनका संचालन करेगी। जैन गणित के प्रचार-प्रसार के लिए पाठ्यक्रमों को विकसित कर उनका संचालन होगा। सभी पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के नियमानुसार सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, स्नातक, परास्नातक स्तर पर वैकल्पिक या मुख्य विषय के रुप में संचालित किया जाएगा। जैन धर्म, दर्शन तथा इतिहास पर शोध करने वाले शोधार्थियों को प्रोत्साहित करने के दो विषयों पर पीएचडी के लिए विद्या परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कराया जाएगा। 

जैन धर्म, दर्शन तथा पूजा आदि को पढ़ने वाले या शोध करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाएगा। इस मौके पर प्रो. सुधांशु पाण्डिया, कुलसिचव डा. अनिल कुमार यादव, वित्त अधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, प्रदीप जैन, सुधीन्द्र कुमार जैन(सी.ए.), अरविन्द कुमार जैन(सी.ए.), महेंद्र कटारिया आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: यतीमखाना वक्फ में भ्रष्टाचार की जांच को कमेटी बने...आरटीआई कार्यकर्ता तय्यब अली ने डीएम से की मांग