Kanpur: नगर निगम ने ग्रीनबेल्ट पर हटाया अतिक्रमण, ध्वस्त किया चट्टा, जब्त किये इतने पशु...आरोपी संचालक पर एफआईआर दर्ज

Kanpur: नगर निगम ने ग्रीनबेल्ट पर हटाया अतिक्रमण, ध्वस्त किया चट्टा, जब्त किये इतने पशु...आरोपी संचालक पर एफआईआर दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में बुधवार को ग्रीनबेल्ट पर अतिक्रमण को लेकर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। नगर निगम ने ग्रीन बेल्ट में बने चट्टे को ध्वस्त कर दिया। पहले भी दो बार चट्टा हटाया गया लेकिन चट्टा संचालक बार-बार कब्जा कर रहा था। इसके साथ ही पशुओं को भी जब्त कर लिया।

नगर निगम ने रामा डेंटल के पीछे मेट्रो यार्ड के पास ग्रीन बेल्ट पर बने चट्टे को ध्वस्त कर दिया। यहां ग्रीनबेल्ट में बंधी 4 गाय और 3 भैंस को भी जब्त कर लिया। साथ ही कल्याणपुर थाने में चट्टा संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। पशु चिकित्साधिकारी डा. आरके निरंजन ने बताया कि क्षेत्र से लगातार शिकायत आ रही थी। पहले भी दो बार चट्टा हटाने की कार्रवाई की गई। 

लेकिन चट्टा संचालक बार-बार कब्जा कर रहा था। कार्रवाई के दौरान मौके से चट्टा संचालक भाग निकला। सभी जानवर जब्त कर कान्हा गौशाला भेज दिए गए हैं। इस कार्य प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायन, उद्यान अधीक्षक वीके सिंह, पशुचिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डॉ. शिल्पा सिंह, राजस्व निरीक्षक दिनेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेन्द्र स्वरूप, रामेन्द्र सिंह आदि रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: जैन दर्शन के उन्नयन में प्लेटफार्म बनेगा CSJMU, कैंपस में स्थापित होगी जैन शोध पीठ, दो विषयों पर होगी पीएचडी