Kanpur: अब यौन अपराधों पर लगेगी लगाम, घर बैठे मिलेगा न्याय...आईटीएसएसओ, जांच ट्रैकिंग सिस्टम यौन अपराध के लिए पोर्टल शुरू

आईटीएसएसओ, जांच ट्रैकिंग सिस्टम यौन अपराध के लिए पोर्टल शुरू

Kanpur: अब यौन अपराधों पर लगेगी लगाम, घर बैठे मिलेगा न्याय...आईटीएसएसओ, जांच ट्रैकिंग सिस्टम यौन अपराध के लिए पोर्टल शुरू

कानपुर, अमृत विचार। महिलाओं और युवतियों के साथ होने वाले यौन अपराध के मामलों में अब हद तक लगाम लग सकेगी। साथ ही संबंधित अपराध का शिकार हुई पीड़िता को हर हाल में घर बैठे न्याय मिल सकेगा। इसको लेकर शासन के निर्देश पर कानपुर कमिश्नरेट में यौन अपराधों को लेकर जांच ट्रैकिंग सिस्टम आईटीएसएसओ पोर्टल शुरू किया गया है। इसमें छेड़छाड़ से लेकर दुष्कर्म और घरेलू उत्पीड़न के मामलों में शिकायत, सुनवाई और जांच होगी। 

आईटीएसएसओ एक ऑनलाइन मॉडयूल है, जो राष्ट्रीय, राज्य, जिला स्तर के साथ पुलिस के यूपी कॉप में मौजूद है। इससे महिला संबंधी अपराधों की सूक्ष्म स्तर पर मॉनीटरिंग की जाती है। इसमें खास बात ये है कि दो महीने के अंदर ही इसमें पुलिस को जांच रिपोर्ट लगानी पड़ती है। एक महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि 1 जुलाई से कानून बदल रहे हैं। सीसीटीएनएस में नई धाराएं आ जाएंगी। इसके पहले ही पेंडिंग मामलों की जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।

एडीसीपी महिला अपराध अमिता सिंह ने बताया कि ये मॉडयूल केवल महिलाओं और युवतियों के लिए है। जिनकी शिकायत महीनों से पेंडिंग चल रही हैं, वे इस पर अपनी शिकायत तो दर्ज करा सकती हैं, साथ ही ऑनलाइन अपनी शिकायत का स्टेटस भी देख सकती हैं। कितने दिन जांच कहां लटकी रही और किस अधिकारी के पास है ? इसकी जानकारी भी होगी। महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी भी इस पोर्टल से होगी। 

ऑनलाइन शिकायतें दर्ज की जाएंगी बल्कि ऑनलाइन ही निस्तारित की जाएंगी। चार्जशीट या फाइनल रिपोर्ट के दौरान ही शिकायत करने वाली महिलाओं को विवेचनाधिकारी के सामने आना होगा। पीड़िता को बार-बार थाना, पुलिस चौकी या अन्य अधिकारियों के पास दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। 

यूपी कॉप या सीधे गूगल पर जाकर आईटीएसएसओ ओपन करके आवेदन किया जा सकता है। लगभग डेढ़ दर्जन बिंदुओं पर जानकारी देने के बाद आपके मोबाइल पर चंद मिनट में एक ओटीपी आएगा। इतना करने के 20 से 22 घंटे के अंदर आपके पास एक कॉल आएगी। कॉल करने वाली कोई महिला होगी जो आपसे केवल ओटीपी की जानकारी करेगी और आपको शिकायत नंबर दे देगी। इसके बाद से आपकी प्रक्रिया मॉडयूल पर शुरू हो जाएगी।

डीसीपी के जाते ही प्रबल एप बंद

तकरीबन दो वर्ष पूर्व कमिश्नरेट में तैनात रहीं तत्कालीन डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने महिलाओं के लिए प्रबल प्रतिक्रिया एप शुरू किया था। जिसमें रजिस्ट्रेशन के बाद महिला की एक शिकायत पर कई पुलिस की गाडियां एक साथ पहुंच जाती थीं और तुरंत मौके पर ही समस्या का समाधान करके आती थीं। इस एप में 6754 महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। कुछ दिन तक तो एप ने सही काम किया। उसके बाद जब रवीना त्यागी ट्रैफिक में आ गईं तो मिशन शक्ति के तहत बना ये एप बंद हो गया।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: जल्दी अमीर बनने के लालच में बन बैठे अपराधी...कैब चालक की गला रेतकर की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

ताजा समाचार

Kanpur: अपर निदेशक ने शुरू की रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग; शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा दस्तक अभियान...
देहरादून: अब वन उपज की श्रेणी में आएंगे कीड़ाजड़ी और मोरेल मशरूम यानी गुच्छी
कानपुर में हार की समीक्षा...कन्नी काट रही कांग्रेस, अजय राय से मिला अध्यक्ष विरोधी खेमा
हाथरस हादसा: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेठी में दिवंगत पुण्य आत्माओं की शान्ति के लिए रखा मौन, दी श्रद्धांजलि
NEET-PG 2024 परीक्षा की नई तारीख का ऐलान, अब अगस्त में इस दिन दो पालियों में होगी परीक्षा
Kanpur: बारिश से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने तेज की तैयारियां, 54 गांवों की होगी किलेबंदी, बनेंगी 35 बाढ़ चौकियां