Kanpur: अपर निदेशक ने शुरू की रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग; शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा दस्तक अभियान...

Kanpur: अपर निदेशक ने शुरू की रोग नियंत्रण अभियान की मॉनिटरिंग; शासन को भेजी जाएगी रिपोर्ट, इस दिन से शुरू होगा दस्तक अभियान...

कानपुर, अमृत विचार। संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। अब 11 जुलाई से दस्तक अभियान की शुरुआत होनी है। दस्तक अभियान शुरू होने से पहले संचारी रोग नियंत्रण अभियान में अधिकारियों ने क्या कार्य किया, इसपर कानपुर मंडल की अपर निदेशक ने मॉनिटरिंग करानी शुरू कर दी है, जिसकी रिपोर्ट तैयार कर अपर निदेशक द्वारा शासन को भेजी जानी है। 

रामादेवी स्थित कांशीराम संयुक्त अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर से एक जुलाई को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की थी। अब तक स्वास्थ्य विभाग शहरी व ग्रामीण मिलाकर सौ से अधिक क्षेत्रों में भ्रमण कर चुका है, जिनमे से करीब 40 घरों में डेंगू के लार्वा मिल चुके हैं। कानपुर मंडल की अपर निदेशक डॉ. संजू अग्रवाल ने मॉनिटरिंग करानी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अभियान पर नजर रखी जा रही है। 

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत टीमों ने रोटी गोदाम, मूलगंज, चुन्नीगंज, जाजमऊ बाजपाई नगर, हाफिज हलीम का हाता, गोविंद नगर 13 ब्लॉक, उस्मानपुर मलिन बस्ती, विनोबा नगर, कल्याणपुर, ख्योरा, सीसामऊ रामेश्वर मंदिर, शास्त्री नगर छोटा सेंट्रल पार्क, जरौली, मछरिया बाजार व यशोदा नगर में स्थित करीब 15 सौ घरों में एंटोमोलॉजिकल सर्वे व सोर्स रिडक्शन का कार्य किया। सीएमओ डॉ.आलोक रंजन के मुताबिक टीम को कई घरों में डेंगू के लार्वा मिले। टीम ने लार्वानाशक छिड़काव कर उनको नष्ट किया।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बारिश से बढ़ने लगा गंगा का जलस्तर, प्रशासन ने तेज की तैयारियां, 54 गांवों की होगी किलेबंदी, बनेंगी 35 बाढ़ चौकियां

ताजा समाचार

वर्ल्ड चैंपियन जसप्रीत बुमराह ने कहा- पिछले कुछ दिनों से सपनों में जी रहा हूं, इसने मुझे खुशी और कृतज्ञता से भर दिया
Kanpur आए क्रिकेटर कुलदीप यादव ने कहा- विश्वकप में मुझसे बच गए पाकिस्तानी...उम्मीद है पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलूंगा
पिथौरागढ़: ग्राम प्रधान की गंदी करतूत...नाबालिग के साथ कर डाली छेड़खानी
Farrukhabad: नगला खैम रैगाई के अस्तित्व को बचाने के लिए भाकियू नेताओं ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन...ये मांगी रखी
VIDEO : माही श्रीवास्तव और खुशी कक्कड़ का गाना 'राजा रंगदार' 5 मिलियन क्लब में शामिल
लखनऊ: आठ बिल्डरों से 147 एकड़ भूमि लेगा एलडीए