हरिद्वार: तो क्या डाक्टर साहब फर्जी हैं...! पुलिस कर रही जांच
On
हरिद्वार, अमृत विचार। निजी अस्पताल का पंजीकरण कराने के लिए एक डाक्टर साहब ने अपने एमबीबीएस के प्रमाण पत्र स्वास्थ्य विभाग में लगाए थे लेकिन विभाग को दस्तावेजों पर शक हुआ तो पंजीकरण रिजेक्ट कर दिया गया। इधर बृहस्पतिवार शाम अस्पताल संचालक अनिल चौहान को डॉक्टर के साथ एग्रीमेंट करना था डॉक्टर अपने समय से पहुंच गया।
जब अस्पताल संचालक ने डॉक्टर से डिग्री की जानकारी मांगी तो उसने एमबीबीएस की डिग्री ओरिजिनल बताई। लेकिन जब अस्पताल संचालक ने उनकी डिग्री फर्जी बताई, तो दोनों में कहां सुनी हो गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस एक डॉक्टर और एक महिला को पूछताछ के लिए चौकी ले आई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोर्टिंग पुलिस चौकी औद्योगिक क्षेत्र गैस प्लांट प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।