पीलीभीत के 2.77 लाख किसानों के खातों में भेजी गई सम्मान निधि, मोबाइल पर आते रहे मेसेज...खिले चेहरे

पीलीभीत के 2.77 लाख किसानों के खातों में भेजी गई सम्मान निधि, मोबाइल पर आते रहे मेसेज...खिले चेहरे

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद के 2.77 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भेज दी गई। प्रत्येक किसानों के खातों में दो-दो हजार रुपए मिलेंगे। किसान सम्मान निधि की किस्त का मैसेज मोबाइल फोन पर आते ही किसानों के चेहरों खिल उठे।

केंद्र सरकार की ओर से दिसंबर 2018 में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की गई थी। जनपद में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की संख्या 3,18715 है। प्रधानमंत्री मोदी के 18 जून को होने वाले वाराणसी दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि की 17 किस्त जारी करने की बात कही गई थी।

इधर मंगलवार शाम कृषि विभाग की ओर से लॉक किए गए 2,77,633 किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपये की 17वीं किस्त भेज दी गई। शाम से शुरू हुए मैसेज देर रात तक मोबाइल पर आते रहे। विभाग के मुताबिक बीते फरवरी माह में  2,68,997 किसानों के खातों में 16वीं किस्त भेजी गई थी।

डाटा सत्यापन के दौरान 173 पाए गए अपात्र
किसान सम्मान निधि को लेकर प्राप्त डाटा का सत्यापन किया गया। इस दौरान 173 अपात्र पाए गए। इसमें वे लोग अपात्र पाए गए जिनकी मृत्यु हो चुकी है या फिर गलत अभिलेख दर्शाकर आवेदन किया गया था।

किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त भेजी दी गई है। इसको लेकर जनपद के 2,77,633 किसानों का डाटा लॉक किया गया था- डॉ. विनोद कुमार यादव, प्रभारी उप कृषि निदेशक

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में यूपी नर्सिंग होम सील, सीएमओ ने जांच के लिए गठित की टीम