ओवरस्पीड़िंग : रोडवेज से टकरा कर निजी बस पलटी,दो की मौत, दर्जनों ज़ख्मी

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ-पलिया हाई-वे पर दलेल नगर के पास हुआ हादसा, हादसे के बाद मची चीख-पुकार का वीडियो वायरल

अमृत विचार, हरदोई/कछौना। लखनऊ-पलिया हाई-वे पर दलेल नगर गांव के पास हरदोई डिपो की रोडवेज और निजी बस में आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे निजी बस के पलटने से दो की मौत हो गई और दर्जनों सवारियां ज़ख्मी हो गई। मंगलवार की शाम हुए हादसे का पता होते ही वहां भीड़ दौड़ पड़ी।काफी देर तक पलटी बस को सीधा किया जाता रहा। उसी दौरान का वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें सिर्फ  चीखने-चिल्लाने की आवाज़ सुनाई पड़ रही है।

बताया गया कि मंगलवार की शाम लखनऊ-पलिया हाई-वे पर दलेल नगर के पास हरदोई डिपो की रोडवेज और निजी बस में आमने-सामने टक्कर होने से निजी बस पलट गई। जिससे उस पर सवार दर्जनों लोग उसके नीचे दब गए। इसका पता होते ही काफी भीड़ वहां पहुंच गई। साथ ही पुलिस भी पहुंची। भीड़ ने बमुश्किल बस के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला,जिन्हें सीएचसी कछौना पहुंचाया गया।साथ ही कुछ को निजी हास्पिटल भेजे गए।

सीएससी पर पहुंचाए गए श्रीकृष्ण पुत्र रूपलाल निवासी पतसेनी व‌ शैलेंद्र पुत्र रामलखन निवासी बघौली की मौत हो  गई,जबकि अशोक कुमार त्रिपाठी पुत्र देवी नारायण निवासी महरी बघौली,छोटेलाल पुत्र सरदार चांद बेहटा हरदोई वह मोहम्मद सुल्तान पुत्र सलाम निवासी इस्लाम नगर कछौना और कासिमपुर थाने के गांव हवेली निवासी सुधीर गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता बुरी तरह से ज़ख्मी बताए गए है।जिसमें छोटेलाल की हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कालेज के‌लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे में ज़ख्मी हुए तमाम लोगों का निजी हास्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस हादसे की गहराई से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -हाथरस सत्संग हादसा: प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान, मृतकों के परिजन को 2-2 लाख, घायलों को 50-50 हजार

 
 

 

संबंधित समाचार