बदायूं: 35 साल पुराना केस निपटा, हिंदुओं ने कर्बला तक जाने का रास्ता बनवाने को दी जमीन...जानिए भाईचारे की मिसाल का यह मामला

पीस कमेटी की बैठक में सेवानिवृत्त कैप्टन ने पुलिस को दी थी मामले की जानकारी, कहा- हर साल ताजिया से नष्ट हो जाती है उनकी फसल

बदायूं: 35 साल पुराना केस निपटा, हिंदुओं ने कर्बला तक जाने का रास्ता बनवाने को दी जमीन...जानिए भाईचारे की मिसाल का यह मामला

विजय नगला, अमृत विचार। ताजिया निकालने को लेकर जमीन का 35 साल से चल रहा विवाद थम गया है। हर साल ताजिया निकालने पर खेत में खड़ी फसल नष्ट होने पर सेना से सेवानिवृत्त हुए कैप्टन ने पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की। थाना प्रभारी ने अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों ने दोनों पक्ष की सहमति पर समस्या का निस्तारण करा दिया। हिंदू समाज के चार लोगों ने अपने छह-छह फिट जमीन कर्बला तक रास्ता बनवाने के लिए दी। अधिकारियों ने कर्बला तक रास्ते का निर्माण कराया।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मचलई में ताजिया दफन करने के लिए कर्बला जाने वाले मार्ग को लेकर 35 साल से विवाद चल रहा है। तकरीबन 10 साल पहले गांव निवासी सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन राजेश के खेत से लोग ताजिया निकालकर ले जाते थे। जिसकी वजह से कैप्टन के खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती थी। कैप्टन ने कई बार विरोध किया था। उच्चाधिकारियों से शिकायत भी की थी। यह मामला 10 साल से टलता आ रहा है। 17 जुलाई को आयोजित होने वाले ताजिया और कांवड़ यात्रा के संबंध में थाना मूसाझाग के थाना पीस कमेटी की बैठक की थी। कैप्टन ने अपनी समस्या से अवगत कराया था। 

WhatsApp Image 2024-07-02 at 8.33.40 PM

थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को कैप्टन की समस्या से अवगत कराया था। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। जिसके बाद गांव में दोनों समुदाय के लोगों की बैठक बुलाई गई। ग्राम प्रधान पति ताहिर समेत दोनों समुदाय के लोगों से सुझाव मांगे गए। कैप्टन राजेश, दिनेश, दामोदर और अनूप पाठक ने स्वेच्छा से रास्ते के लिए अपने खेत की छह-छह फिट जमीन देने का आश्वासन दिया। जिसपर मुस्लिम समाज के लोग सहमत हो गए। 

थाना प्रभारी ने सदर एसडीएम एसपी वर्मा और सीओ उझानी शक्ति सिंह को अवगत कराया। मंगलवार को एसडीएम और सीओ गांव पहुंचे। हिंदू समाज के चारों लोगों की सहमति पर ताजिया कर्बला तक ले जाने के लिए रास्ता दिया। जेसीबी से रास्ता बनवाया गया। मुस्लिम समाज ने अपनी जमीन देने के लिए हिंदुओं का आभार जताया।

साथ ही कहा कि वह हमेशा हिंदू समाज के लोगों के ऋणी रहेंगे। जिन्होंने कर्बला तक जाने को रास्ता बनवाने के लिए जमीन दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने ताजिया निकालने वाले लोगों से कहा कि अब किसी की जमीन को नुकसार नहीं होना चाहिए। त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। इस मौके पर कानूनगो राजाराम, लेखपाल अवनीश राठौर, रूपम राठौर उपस्थित रहे।

गांव मचलई में दो पक्ष के बीच लंबे समय से ताजिया को लेकर विवाद होता आ रहा था। दोनों पक्षों को बैठाकर बात कराई गई थी। दोनों पक्ष की सहमति से मामला निपट गया है। गांव से कर्बला जाने के लिए मिट्टी डालकर रास्ता बनवाया गया है- एसपी वर्मा, सदर एसडीएम

ये भी पढ़ें- बदायूं: ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 5 लाख रुपये परिवादी को देने का दिया आदेश