बरेली: तुला शेरपुर चौराहे पर जानलेवा गड्ढा, फंसते हैं वाहन...हो सकता है बड़ा हादसा

दो साल में पहले ही सौ फुटा रोड की तरफ से डाली गई थी आरसीसी सड़क

बरेली: तुला शेरपुर चौराहे पर जानलेवा गड्ढा, फंसते हैं वाहन...हो सकता है बड़ा हादसा

बरेली, अमृत विचार। तुला शेरपुर चौराहे पर चार महीने पहले हुआ गड्ढा लगातार गहरा होता है। गड्ढे में कई वाहन फंस जाते हैं। बारिश की स्थिति और खराब हो सकती है, क्योंकि चौराहे के नीचे 12 फुट चौड़ा नाला है। इसके बावजूद इसे सही करने की किसी ने सुध नहीं ली।

बजरंग ढाबा, पीलीभीत बाईपास, संजय नगर और सौ फुटा की तरफ से आने वाली सड़कें तुला शेरपुर चौराहे पर मिलती हैं। यहां दो साल पहले आरसीसी की सड़क सौ फुटा रोड की तरफ से डाली गई थी। सीसी रोड की स्लैब से मसाला झड़ने के कारण गड्ढा लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं संजय नगर की तरफ से सीसी रोड एक साल से बन रही है लेकिन काम पूरा नहीं हो सका है।

क्या बोले स्थानीय लोग-----
इस रोड को बने केवल दो साल ही हुए हैं। इसमें बीच में 12 फुट का नाला है, जिसके ऊपर सीसी का रोड डाला है। इस गड्ढे से कभी भी हादसा हो सकता है। -सूरज पाल

चौराहे पर गड्ढा करीब चार महीने से है। अगर काम ईमानदारी से किया गया होता तो गड्ढा नहीं होता है। गड्ढा सही नहीं किया गया तो यह जानलेवा साबित होगा।-गोपाल महेश्वरी

पहले गड्ढा छोटा था लेकिन धीरे-धीरे बड़ा हो गया है। आए दिन वाहन इसमें अटक जाते हैं ।वहीं आसपास इतनी बजरी है कि वाहन ट्रैफिक लगने पर आपस में टकरा जाते हैं-पवन

बजरी बहुत ज्यादा और मसाला बहुत ही कम होने से रोड जहां तहां से झड़ रहा है, जबकि सीसी रोड इसलिए बनाते हैं ताकि लंबे समय तक चले। -प्रेम सिंह

ये भी पढ़ें- बरेली: 'धर्मात्माओं' के शहर में अनाथालय बंद...ये अनाथ बच्चियां अब कहां जाएं