बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस में गांधीधाम से आ रहे यात्री की मौत, जानें मामला

स्वास्थ्य खराब होने के कारण भाई के साथ कर रहे थे यात्रा

बरेली: आला हजरत एक्सप्रेस में गांधीधाम से आ रहे यात्री की मौत, जानें मामला

बरेली, अमृत विचार। आला हजरत एक्सप्रेस में सोमवार की रात एक यात्री की तबियत बिगड़ गई। ट्रेन के बरेली जंक्शन आने पर मेडिकल टीम ने चेकअप किया तो यात्री की मौत हो चुकी थी। रेलवे के स्टाफ ने शव को नीचे उतारा। उनकी पहचान बलिया निवासी स्वामीनाथ के रूप में हुई। बीमारी के कारण वह अपने भाई के साथ यात्रा कर रहे थे।

ट्रेन के एस-10 कोच में बर्थ संख्या 58 व 59 पर स्वामी नाथ साहनी निवासी नरेहनी त्रिकुटिया, थाना सिकंदरपुर, जिला बलिया (46 वर्ष) अपने भाई के साथ सफर कर रहे थे। स्वामी नाथ गुजरात के गांधीधाम में किसी वाहन पर ड्राइवर थे। वह काफी समय से बीमार थे। तबियत अधिक बिगड़ी तो भाई घुंघरू को गांव से बुला लिया।

वापस आते समय गांधीधाम से आला हजरत एक्सप्रेस में सवार हुए। उन्हें यहां से दूसरी ट्रेन से बलिया जाना था, लेकिन मुरादाबाद के पास अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी। बरेली आने पर मेडिकल टीम ने चेक किया तो मृत घोषित कर दिया। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्वस्थ रहने के लिए सक्रिय जीवन शैली और पौष्टिक भोजन जरूरी- कर्नल डॉ. गुंजन मल्होत्रा