लखनऊ: मुख्य सचिव और आयुष मंत्री ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का किया शुभारम्भ

लखनऊ: मुख्य सचिव और आयुष मंत्री ने अंतराष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह का किया शुभारम्भ

लखनऊ, अमृत विचार। देश में साल 2014 से अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत के बाद हर साल 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस पूरे देश में बड़ी भव्यता के साथ मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर राजधानी लखनऊ में आज योग सप्ताह की शुरुआत की गई। जिसका शुभारंभ लखनऊ के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और प्रदेश के आयुष मंत्री डॉक्टर दया शंकर मिश्रा दयालु ने किया। 

इस मौके पर आयुष विभाग की प्रमुख सचिव लीना जौहरी भी मौजूद रही। वहीं कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों को जागरूकता के लिए मुख्य सचिव और विभाग के मंत्री सहित सभी लोगो ने योग किया। इसके अलावा लोगों ने जागरुक करने के लिए सभी का आवाहन भी किया। बता दे कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर इस बार की थीम 'योग स्वयं एवं समाज के लिए ' पर आधारित होगी।

ये भी पढ़ें -वाराणसी: किसानों को मिलेगी PM मोदी की सौगात, 18 जून को जारी होंगे 20000 करोड़ रुपये