देश बचाने के लिए जा रहा हूँ जेल, सरेंडर करने से पहले बोले केजरीवाल

देश बचाने के लिए जा रहा हूँ जेल, सरेंडर करने से पहले बोले केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कहा कि आबकारी नीति मामले में जांच एजेंसियों के पास उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है और वह देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं। केजरीवाल ने अंतरिम ज़मानत की अवधि समाप्त होने के बाद आज तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया।

इससे पहले उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं। मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा। वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं जेल वापस जा रहा हूं, इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई।”

‘आप’ नेता ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान देश को बचाने के लिए प्रचार किया।उच्चतम न्यायालय से 21 दिन की राहत मिली थी। यह 21 दिन अविस्मरणीय थे। इस दौरान एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया।

आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, देश प्रथम है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री पहले दोपहर 3:30 बजे राजघाट पहुंचे।

यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद श्री केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में भी दर्शन किए। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में किया आत्मसमर्पण

ताजा समाचार

कानपुर में मोमबत्ती व्यापारी से 50 हजार वसूली करने के मामले में सब इंस्पेक्टर व दरोगा गिरफ्तार...कल दोनों को कर दिया गया था सस्पेंड
जम्मू-कश्मीर पुलिस के खुफिया रोधी दल ने एक नए आतंकी संगठन के खिलाफ मारे छापे, पाकिस्तान का 'बाबा हमास' चला रहा गिरोह 
Lucknow Junction स्टेशन पर लगाई रेल चौपाल, डीआरएम ने यात्रियों से मांगे सुझाव
Bareilly: कैसे होगा एक लाख का लक्ष्य पूरा? अब तक 856 लोगों को मिले कनेक्शन
बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान...इस राज्य में 3 दिन तक स्कूल बंद, 120 KM की स्पीड से चलेंगी हवाएं
बरेली: विपरीत दिशा में आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़े बाइक सवार छात्र, एक की मौत, दूसरा घायल