Lucknow News : शारीरिक संबंध बनाने में अयोग्य साबित हुआ पति, पत्नी ने पुलिस से लगाई गुहार
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी के विकास नगर थाने में एक महिला ने पति की कमियां छुपाने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।
दरअसल, करीब 14 माह पूर्व शादी डॉट कॉम से रिश्ता तय हुआ और विवाह हो गया नवविवाहिता ससुराल पहुंची, तो पति को शारीरिक संबंध बनाने में अयोग्य पाया। आरोप है कि उसके ससुराल वाले बेटे की कमियों को छुपाकर कपटपूर्वक शादी करा दी, उसके बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।
विकासनगर थाना क्षेत्र निवासी महिला के मुताबिक 3 दिसंबर 2023 को शादी डॉट कॉम के जरिए उसका विवाह रायबरेली रोड स्थित साउथ सिटी निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी के सारे कार्यक्रम द गोल्ड एप्पल महानगर में हुआ था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद वह ससुराल पहुंची, तो पता चला कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाने में अयोग्य है। कुछ दिन बाद ससुराल वालों का भी व्यवहार बदलता चला गया। पीड़िता का आरोप है कि पति के विषय में परिवार वाले पहले से सब कुछ जानते थे, लेकिन उन्होंने कपटपूर्वक उसकी शादी अपने बेटे से करा दी, फिर दहेज की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। नवविवाहित के अनुसार शादी के महीने भर बाद पति, सास और ननद कार और प्लॉट की मांग कर अभद्रता करने लगे। इंस्पेक्टर विकासनगर का कहना है कि पीड़िता ने शादी के 14 माह बाद मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : आधार लिंक कराकर पूर्व प्रधान ने निकाले लाखों रुपये, रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद मुकदमा दर्ज