Bareilly News: पीएम के रोड शो की वजह से कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

Bareilly News: पीएम के रोड शो की वजह से कल शहर में रहेगा रूट डायवर्जन, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश प्रतिबंधित

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री के रोड शो की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को वाहनों का रूट डायवर्जन किया है। रोड शो शुक्रवार शाम को राजेन्द्र नगर स्थित स्वयंवर बरात घर से शील चौराहा, सेलेक्शन प्वांइट तक प्रस्तावित है। इसकी वजह से शुक्रवार सुबह सात बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक महानगर में भारी वाहन प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

-पीलीभीत से बरेली होकर बदायूं जाने वाले भारी वाहन विलयधाम, बड़ा बाईपास, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज होते हुए जाएंगे।
-बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहन सेटेलाइट, इन्वर्टिस, विलय धाम, झुमका तिराहा होते हुए जाएंगे।

-महानगर बरेली से बदायूं जाने वाले वाहन लाल फाटक, रामगंगा होते हुए जाएंगे।
-महानगर बरेली से रामपुर, दिल्ली जाने वाले वाहन मिनी बाईपास, झुमका तिराहा होते हुए जाएंगे।

-विलयधाम, लालपुर कट, नवदिया झादा, इन्वर्टिस तिराहा, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
-सुबह 10 बजे से बैरियर-दो से एयरफोर्स स्टेशन, डेलापीर, स्टेडियम तक और सौ फुटा मार्ग में सभी प्रकार के दो पहिया, चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

-जिन वाहनों को एयरपोर्ट से सेटेलाइट या रेलवे जंक्शन आना है, वो पीलीभीत बाईपास, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, बरेली क्लब, कैंट होते हुए जा सकेंगी। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन कैंट, बरेली क्लब, सेटेलाइट होते हुए जा सकेगें।

रोड शो में आने वाले वाहन यहां खड़े होंगे
-बड़ा बाईपास की तरफ से आने वाली बसें बिलवा भूड़ा से इज्जतनगर फ्लाईओवर को पार कर आईवीआरआई मेनगेट पर लोगों को उतारकर परिसर में अन्दर पार्क होंगी।
-रोड शो में भाग लेने वाले व्यक्ति आईवीआरआई गेट पर बस से उतकर पैदल पुल के बांए अजंता स्वीट्स से फिर बांए मुड़कर शील चौराहे तक जाएंगे, वहां से ब्लाक्स में जा सकेगें।

- महानगर की तरफ से रोड शो में आने वाले चार पहिया, दो पहिया वाहन पटेल चौक से महादेव सेतु को पारकर कोहाड़ापीर बाएं रोड से जीआरएम स्कूल ग्राउंड, मनोहर भूषण इंटर कॉलेज, कांति कपूर इंटर काॅलेज में खड़े किए जाएंगे। बसें रास्ते में लोगों को उतारकर रेलवे यार्ड में पार्क कराई जाएंगी। बस से उतरकर लोग जीआरएम स्कूल, मनोहर भूषण इंटर काॅलेज, कांति कपूर इंटर काॅलेज में छोटे वाहन खड़ा कर शील चौराहे तक पहुंचेगें, वहां से ब्लाक्स में जा सकेगें।

-छोटे वाहन जो ईंटपजाया, सूद धर्मकांटा पहुंचते हैं, वे भी अपने वाहन जीआरएम स्कूल में पार्क कर शील चौराहा, सेलेक्शन प्वांइट होते हुए रोड शो की तरफ जा सकते हैं।
-चौकी चौराहा, गांधी उद्यान, विकास भवन, स्टेडियम, डेलापीर मार्ग सभी वाहनों के लिए प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: हादसे में उंगली कटी पर नहीं मानी हार, अभ्यास के दम पर दोबारा बजाया गिटार