बहराइच: मिहींपुरवा में भी लगी आग में 11 मकान जले, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

बहराइच: मिहींपुरवा में भी लगी आग में 11 मकान जले, तहसीलदार ने किया निरीक्षण

मोतीपुर/बहराइच, अमृत विचार। मिहींपुरवा तहसील के दूधाधारी गांव में शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से लगी आग में 11 मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गए। ग्रामीण खुले आसमान तले रहने को विवश हैं। तहसील मिहिपुरवा क्षेत्र के ग्राम दुधाधारी में शुक्रवार शाम को अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जिसमें 11 घर जलकर राख हो गये। 

सूचना अग्निशमन व पुलिस को दी गयी। सूचना के तत्काल बाद मौके पर पुलिस पहुंच गयी। लेकिन अग्निशमन काफी देर बाद पहुंचा। जिससे घरों में रख्खी सामग्री जलकर राख में बदल गयी। मौके  तहसीलदार अंबिका प्रसाद चौधरी दल बल के साथ काफी देर बाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि क्षति का आंकलन राजस्व कर्मियों ने किया है। जल्द ही उनके खाते राशि भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद में बोले सीएम योगी- सुशासन और सुरक्षा ही मजबूत सरकार का आधार