Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव; पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, ग्रामीणों में रहीं तमाम चर्चाएं

Fatehpur: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव; पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, ग्रामीणों में रहीं तमाम चर्चाएं

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थाना क्षेत्र में एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला है। मामले की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मचा रहा। वहीं ग्रामीणों में घटना को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी रहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

असोथर थाना क्षेत्र के सातों जोगा निवासी संतोष रैदास की 15 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी का घर के कमरे में छत में लगे पंखे के कुंडे से साड़ी के फंदे में शव लटकता मिला है। चाचा प्रमोद कुमार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा रहा। 

वहीं मामले को लेकर ग्रामीणों में तमाम तरह की चर्चाएं होती रहीं। बताया कि किशोरी के पिता मुंबई में रहकर मजदूरी का काम करते हैं। हल्का इंचार्ज डीडी वर्मा ने बताया कि सूचना पर वह गए थे, जांच में प्रथम दृष्ट्या किशोरी के खुदकुशी करने का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भांजी का तिलक चढ़ाने बेंगलुरू से आया था युवक; लौटते समय हुआ ट्रेन हादसे का शिकार, परिजनों ने उठाए ये सवाल...