मैनपुरी में बाबू निलंबित: लोगों को नौकरी दिलाने का देता था झांसा, ऐंठे 42 लाख रुपये

मैनपुरी में बाबू निलंबित: लोगों को नौकरी दिलाने का देता था झांसा, ऐंठे 42 लाख रुपये

मैनपुरी, अमृत विचार। जिले के आयुर्वेदिक विभाग में नौकरी का झांसा देकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले बाबू को निलंबित कर दिया गया है। 

जिले के आयुर्वेदिक विभाग में तैनात बाबू प्रशांत शुक्ला के खिलाफ थाना कोतवाली में नौकरी दिलाने के नाम पर कई लोगों से धन वसूली किए जाने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

दरअसल भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर विभाग में तैनात बाबू प्रशांत शुक्ला के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गयी और जांच में उन पर लगे सभी आरोप सही पाए गये जिसके बाद उन्हें निलंबित करके एटा आयुर्वेदिक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।

आरोपी प्रशांत के खिलाफ थाना कोतवाली में ओम बहादुर विक्रम, प्रमोद और विनोद आदि ने नौकरी दिलाने के नाम पर 42 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की थी।

यह भी पढ़ें- Kanpur में आय से अधिक मिली लेखपाल की संपत्ति: कमाई 50 लाख लेकिन खर्च किए 62 लाख, रिपोर्ट दर्ज