बहराइच: सर्पदंश से बीएससी के छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बहराइच: सर्पदंश से बीएससी के छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बहराइच, अमृत विचार। जिले में बीएससी छात्र की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक खेत में फसल में की सिंचाई कर रहे छात्र को सांप ने काट लिया। खैरीघाट थाना क्षेत्र के ललुआ गांव निवासी किसान निरंजन सिंह के 18 वर्षीय पुत्र सत्यवीर सिंह को बुधवार की दोपहर खेत पर काम करते समय सांप ने डस लिया। उपचार के दौरान उसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

मृतक के परिजनों ने बताया की वह शहर स्थित केडीसी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। दो भाई एक बहन में दूसरे नंबर का था। पिता खेती-बाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।परिवार में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने घर आया था। परिजनों ने बताया कि सत्यवीर पढ़ाई लिखाई में मेधावी था। बुधवार को ही शहर से गांव परिवार में तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने घर आया था।

यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर की मां का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, आज मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार