'अब खुलेगी चंदे के धंधे की पोल... सिर के बल खड़ी हुई सरकार', SC की SBI को फटकार पर बोले राहुल गांधी

'अब खुलेगी चंदे के धंधे की पोल... सिर के बल खड़ी हुई सरकार', SC की SBI को फटकार पर बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इलेक्टोरल बॉन्ड केस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधते हुए वार किया है। जिसमें उन्होंने सोमवार को दावा किया है कि पीएम मोदी के चंदे के धंधे की पोल खुलने वाली है। इस केस में एनडीए सरकार अपने ही बैंक का ब्यौरा छिपाने के लिए शीर्ष कोर्ट में सिर के बल खड़ी है।

'Bank का डेटा छिपाने के लिए SC में सिर के बल खड़ी बीजेपी सरकार'
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह बातें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म-एक्स पर पोस्ट के जरिए कही हैं। जिसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है! 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वायदा कर सत्ता में आई बीजेपी की सरकार अपने ही बैंक का ब्यौरा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई है। 

2547866

'भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा Electoral Bonds'
राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल पर आगे लिखा है कि- इलेक्टोरल बॉन्ड्स भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है। जिसके जरिए भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने आएगा। एक्स प्लेटफॉर्म पर आगे लिखा गया है कि क्रोनोलॉजी स्पष्ट है, चंदा दो-धंधा लो, चंदा दो-प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.

SC में अर्जी रद होने से SBI को झटका, फटकार के साथ मिली सख्त चेतावनी 
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऐसे समय की, जब कुछ ही देर पहले एसबीआई बैंक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। शीर्ष अदालत में न सिर्फ एसबीआई की चुनावी बॉन्ड केस में समय अवधि बढ़ाए जाने की गुजारिश वाली याचिका खारिज कर दी बल्कि उसकी जमकर फटकार के साथ कड़ी चेतावनी भी दी है।

ताजा समाचार

पेट्रोल पंप के मैनेजर को चाकू मारकर 78 हजार लूटे: कानपुर के पनकी में चौकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर हुई घटना
Prayagraj News : पीड़िता के वयस्क होने पर पुरुष के साथ उसके अनैतिक संबंध दुष्कर्म के आरोप को सिद्ध नहीं करते
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला :  संबंधित स्कूल की समिति की सहमति के बिना स्कूल की भूमि को पट्टे पर देना प्रतिबंधित
Ayodhya News : नए साल पर आप आ रहे हैं अयोध्या तो पढ़ें ये खबर,नहीं तो लौटना पड़ेगा खाली हाथ
कानपुर में हर्ष हत्याकांड में मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगाने का प्रयास: हिरासत में लिए गए BJP नेता, साथी कार्यकताओं ने चकेरी थाना घेरा
Kanpur में नये साल पर हुड़दंग करने पर होगी जेल: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की भी खैर नहीं, अधिकारियों को जारी हुए ये निर्देश...