'मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', महिला भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर प्रदर्शन के दौरान लगाए ये गंभीर आरोप

'मैं अनकंफर्टेबल हो गई...', महिला भाजपा सांसद ने राहुल गांधी पर प्रदर्शन के दौरान लगाए ये गंभीर आरोप

नई दिल्ली। राज्यसभा में नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे। कोन्याक ने दोपहर दो बजे सदन की बैठक फिर शुरू होने पर आसन की अनुमति से अपनी बात रखी और यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं। 

उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था। उन्होंने कहा, ‘‘इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मेरे समीप आ गये, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी। उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया।’’ 

भाजपा सदस्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा ऐसा किया जाना बहुत ही गलत था। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि मैं अपना बचाव नहीं कर सकती थी... मैं उनके इस व्यवहार से बहुत निराश हो गयी। किसी भी महिला, विशेषकर नगालैंड से आने वाली महिला के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए। मुझे आपका (सभापति का) संरक्षण चाहिए।’’ 

कोन्याक नगालैंड से राज्यसभा के लिए चुनी गयी पहली महिला सदस्य हैं। इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर विरोध जताते हुए विपक्षी सदस्यों ने आज सुबह संसद परिसर में मार्च निकाला तो भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पर बाबासाहेब के अपमान का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: ACP मो. मोहसिन खान की नहीं होगी गिरफ्तारी; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक, IIT छात्रा ने यौन उत्पीड़न में दर्ज कराई थी FIR

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: घर में घुसकर दूसरे समुदाय के युवक ने युवती से की छेड़छाड़, FIR
Kanpur: शताब्दी नगर में बहुमंजिला इमारतों के सीवर चोक, नालियों में भरा गंदा पानी, ट्रांसफार्मरों में जमे पेड़, रात में लोगों को निकलने में लगता है डर
भारतीय एथलेटिक्स 2024 : नीरज चोपड़ा ने बिखेरी चमक, लेकिन डोपिंग का साया भी मंडराता रहा 
Naga Sadhu: चिता का भस्म ही नहीं लगाते नागा साधु, इस खास विधि से बना भभूत का लेप होता है पहली पसंद
Lucknow News : बाराबंकी के बुजुर्ग ने विधानभवन के पास आत्मदाह की कोशिश
बदायूं में कांग्रेसियों ने दिया धरना, बोले- गृहमंत्री अमित शाह दें इस्तीफा