संसद में ‘‘धक्का-मुक्की’’: पुलिस घायल सांसदों का दर्ज करेगी बयान, राहुल को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी

संसद में ‘‘धक्का-मुक्की’’: पुलिस घायल सांसदों का दर्ज करेगी बयान, राहुल को भी पूछताछ के लिए बुलाएगी

नई दिल्ली। संसद परिसर में हुई ‘‘धक्का-मुक्की’’ के सिलसिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर मामला दर्ज होने के एक दिन बाद, सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस इस घटना में घायल दो सांसदों के बयान दर्ज कर सकती है और विपक्षी नेता को पूछताछ के लिए भी बुला सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस संसद सचिवालय को भी पत्र लिखकर उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की मांग कर सकती है, जहां कथित घटना घटी थी। 

एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मामले को स्थानीय पुलिस से अपराध शाखा को सौंपने पर भी विचार कर सकते हैं। संसद मार्ग थाने में बृहस्पतिवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या निजी सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3 (5) (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के कुछ घंटों बाद ही गांधी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

शिकायत में उन पर धक्का-मुक्की के दौरान ‘‘हमला करने और उकसाने’’ का आरोप लगाया गया है। इस धक्का-मुक्की में भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। पुलिस सूत्र के अनुसार, अधिकारी राहुल गांधी को पूछताछ के लिए बुला सकते हैं और घटना के गवाह रहे अन्य सांसदों के बयान भी दर्ज कर सकते हैं।

सूत्र ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की एक टीम अस्पताल में सारंगी और राजपूत से भी मुलाकात कर सकती है तथा आगे की जांच के लिए उनके बयान दर्ज कर सकती है। उन्होंने कहा कि उनकी चिकित्सा संबंधी रिपोर्ट एकत्र की जाएगी। पार्टी सहयोगियों अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज के साथ भाजपा सांसद हेमंग जोशी बृहस्पतिवार को संसद मार्ग थाने गए और शिकायत दर्ज कराई। 

कांग्रेस ने इस दावे को दृढ़ता से खारिज करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को धक्का दिया तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ‘‘धक्का-मुक्की’’ की। कांग्रेस ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने बताया कि दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी समेत कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई।  

यह भी पढ़ें:-राहुल के खिलाफ FIR पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- इससे दिखता है कि सत्तापक्ष में हताशा किस स्तर की है

ताजा समाचार

Chitrakoot में कांग्रेस सेवादल का प्रशिक्षण शिविर: अजय राय बोले- हम चट्टान की तरह खड़े हैं...मुद्दों से ध्यान भटका रही भाजपा
Kannauj में सपाइयों ने गृह मंत्री का पुतला फूंका: सरेआम जूते व चप्पल से पुतले को पीटा...अंबेडकर पर टिप्पणी का जताया विरोध
मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने संजय राउत के बंगले की 'रेकी' की, पुलिस ने जांच की शुरू 
शाहजहांपुर: 32 साल से फरार चल रहा वारंटी, साधू के भेष में गिरफ्तार
बहराइच: हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन करावास की सजा, लगा इतने का जुर्माना
लखीमपुर खीरी : आंबेडकर पर टिप्पणी से नाराज कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, गृहमंत्री अमित सिंह का मांगा इस्तीफा