बरेली कोर्ट ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस, हाजिर होने का आदेश...7 तारीख को सुनवाई
बरेली, अमृत विचार: राजनीतिक लाभ के लिए वर्गों में विद्वेष की भावना पैदा करने के मामले में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुधीर कुमार ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विरुद्ध फौजदारी निगरानी स्वीकार कर शनिवार को सुनवाई करते नोटिस भेजकर तलब किया है। अगली सुनवाई की तिथि 7 जनवरी तय की है।
सुभाषनगर निवासी पंकज पाठक ने अधिवक्ता वीरेंद्र पाल गुप्ता और अनिल द्विवेदी के जरिए राहुल गांधी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी थी। इसे कोर्ट ने 27 अगस्त को निरस्त कर दिया था। इस आदेश को चुनौती देते हुए सेशन कोर्ट में रिवीजन फाइल की गई।
इसमें उल्लेखित किया है कि राहुल गांधी राजनीतिक लाभ के लिए वर्ग विद्वेष की भावना पैदा कर रहे हैं। कांग्रेस को सत्ता में लाने की ललक में जानबूझकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मन में शत्रुता, घृणा और वैमनस्य की भावना फैलाने का प्रयास किया है। राहुल के भाषण के हिस्से आपत्तिजनक हैं।
यह भी पढ़ें- Bareilly: SSP ने 529 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर, जानें किसे कहा भेजा?