बरेली: मौलाना तौकीर मामले में पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय के आदेश का इंतजार

बरेली: मौलाना तौकीर मामले में पुलिस अधिकारियों को मुख्यालय के आदेश का इंतजार

बरेली, अमृत विचार : आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के भड़काऊ बयान मामले में पुलिस अधिकारियों को शासन और पुलिस मुख्यालय के आदेश का इंतजार है। मुख्यालय से जैसा आदेश मिलेगा, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को शासन और मुख्यालय से हर आधे घंटे पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से फोन कर पल-पल की जानकारी ली गई थी। इसके बाद दोबारा पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली गई।

तौकीर रजा के इस्लामिया ग्राउंड में जेल भरो आवाह्न के बाद शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में लोग गिरफ्तारी देने के लिए बिहारीपुर करोलान में इकट्ठे हुए थे। यहां पर तकरीर ने भड़काऊ बयान दिया था और इस्लामिया ग्राउंड जाने से रोकने पर जमकर नोकझोंक हुई थी। हालांकि, वहां पर तैनात पुलिस अधिकारियों ने सूझबूझ के साथ तौकीर समेत उनके समर्थकों को वहां से लौटा दिया था।

इसके बाद शाम को शहामतगंज में कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर मारपीट कर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। हालांकि पुलिस अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि धारा 144 लागू होने समेत अन्य मामलों में पुलिस कार्रवाई कर सकती है। हालांकि इसके लिए पुलिस अधिकारी शासन और पुलिस मुख्यालय की तरफ से मिलने वाले हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं।

पेट्रोल पंप के पास सिलेंडर फटने से फैली दहशत: ईसाइयों की पुलिया के आगे पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार की देर रात एक छोटा गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ। जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि एक ट्रक चालक छोटे गैस सिलेंडर पर रोटी बना रहा था, जिसमें आग लग गई।

चालक ने काफी समय तक आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग नहीं बुझी तो सिलेंडर छोड़कर भागा। थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद चालक की बात सही पाई गई, जिसके बाद उसे थाने से छोड़ दिया गया।

24 घंटे बाद भी कोतवाली क्षेत्र छावनी में तब्दील: शहामतगंज में हुए बवाल को देखते हुए कोतवाली और बारादरी क्षेत्र को अभी भी छावनी में तब्दील किया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही खुफिया विभाग को और अलर्ट किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हालात सामान्य होने पर फोर्स को धीरे-धीरे कम किया जाएगा।

वीडियो ग्राफी और फुटेज से किया जा रहा चिह्नित: शहामतगंज में हुए बवाल के बाद बिहारीपुर तक लगे सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से कराई गई वीडियो ग्राफी से खुराफात करने वाले आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। जिसके बाद इन पर कार्रवाई की जाएगी।

शहामतगंज मामले में दो अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। मामले में 110 अज्ञात आरोपियों को शामिल किया गया है। सीसीटीवी कैमरों से लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। -घुले सुशील चंद्रभान, एसएसपी

ये भी पढ़ें - बरेली: वारंटी अवधि में खराब हुई वाशिंग मशीन, आयोग ने लगाया जुर्माना