पीलीभीत: एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर देकर हत्या के तीनों आरोपी दोषमुक्त, जनवरी 2019 में हुई थी वारदात

पीलीभीत: एक ही परिवार के पांच लोगों की जहर देकर हत्या के तीनों आरोपी दोषमुक्त, जनवरी 2019 में हुई थी वारदात

पीलीभीत, अमृत विचार। बेनीपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों की दूध में जहर देकर हत्या करने के बहुचर्चित मामले में न्यायालय ने सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। इस मामले के तीन अभियुक्तों को विचारण के बाद ठोस व विश्वसनीय साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त कर दिया गया।

बता दें कि जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बेनीपुर निवासी वेगराज(60), उसकी पत्नी रामवती (55), बेटा नेमचंद (38), पुत्रबधु ममता (35) और विवाहित बेटी गायत्री (30) की दूध में जहर देकर हत्या कर दी गई थी। सभी के शव आठ जनवरी 2019 की सुबह मिले थे। एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव मिलने की सूचना पर पुलिस विभाग में खलबली मच गई थी। एसपी समेत कई अधिकारियों ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। 

मृतक वेगराज के पुत्र नरेश चंद्र की ओर से जहानाबाद थाने में अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। जिसमें बताया था कि उसके भाई मृतक नेमचंद के साथ अक्सर घर आने वाले दो व्यक्तियों द्वारा दूध में जहर मिलाकर परिवार की हत्या की गई है।  घटनाक्रम पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा था। कई टीमें सुरागरसी को लगाई गई। जिसके बाद दस जनवरी 2019 को मुख्य अभियुक्त की धरपकड़ कर खुलासा किया था। 

बरेली से तत्कालीन एडीजी ने पुलिस लाइन पीलीभीत पहुंचकर गुडवर्क को गिनाया था। इसके बाद पुलिस ने विवेचना की और तीन अभियुक्तों  बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम खंजनपुर निवास गुलशेर, तस्लीम और सलीम के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया था। घर पर रखी नकदी लूटने के इरादे से हत्या करने की बात सामने आई थी। अपर सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ठ ने दोनों पक्षों को सुनने और पत्रावली का परिशीलन करने के बाद तीनों आरोपियों को ठोस व विश्वसनीय साक्ष्य के अभाव में संदेह का लाभ देकर दोषमुक्त कर दिया।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: 40 लाख की डकैती के बाद पश्चिमी यूपी तक अलर्ट, आईजी ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात, खेतों में भी चला सर्च अभियान