Etawah Crime: पहले छात्रा के भाई की हत्या, अब गैंगरेप की धमकी, BSc छात्रा का किया जीना दुश्वार, SSP से लगाई गुहार
इटावा में छात्रा को गैंगरेप की धमकी दी जा रही।

इटावा में छात्रा को गैंगरेप की धमकी दी जा रही। पहले छात्रा के भाई की हत्या कर दी गई थी। इससे छात्रा का कॉलेज कोचिंग जाना बंद है।
इटावा, अमृत विचार। पहले बीएससी की छात्रा के भाई की हत्या कर दी गई। अब जबरन राजीनामा का दबाव बनाने के लिए छात्रा की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की गई। आवागमन करने के दौरान अश्लील हरकतें करते हुए अगवा करके गैंगरेप की धमकी दी। इससे छात्रा का कॉलेज कोचिंग जाना बंद है।
एसएसपी संजय वर्मा के समक्ष पीड़ित बीएससी की छात्रा ने सुरक्षा की गुहार लगाई। छात्रा का कहना है कि थाना जसवंतनगर क्षेत्र के धनीराम व अजय ने उसका जीना दुश्वार कर दिया है। पहले भाई की हत्या कर दी, अब जबरन राजीनामा के लिए फर्जी किसी अन्य के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर अपने साथ मेरी फोटो जोड़कर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फोटो वायरल करके छवि धूमिल करते हुए बदनामी की।
कॉलेज कोचिंग जाने के दौरान रास्ता घेरकर अश्लील हरकतें करते हुए धमकी दी कि राजीनामा नहीं किया तो किसी दिन कार में अगवा करके गैंगरेप करेंगे। इससे घर से निकलना बंद हो गया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी जसवंतनगर को कड़े निर्देश दिए। इसके तहत दोनों नामजदों के खिलाफ संगीन धाराओं में अभियोग दर्ज करके तलाश शुरू की गई।
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: किशोर की बेल्टों से जमकर पिटाई, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल