Sambhal News : जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

Sambhal News : जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा भड़काने के आरोप में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तार कर जेल भेजने के विरोध में अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी की है।

जिला बार एसोसिएशन संभल से जुड़े अधिवक्ता  सोमवार को सुबह मुंसिफी परिसर में इकट्ठा होने के बाद शंकर कॉलेज चौराहा होते हुए पुरानी तहसील तक गए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए जामा मस्जिद सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी को लेकर विरोध जताया।

अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिस ने असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तारी की है। इसके विरोध में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सभी बार एसोसिएशन से भी इस मामले में समर्थन देने की मांग उठाई। बता दें की संभल हिंसा भड़काने के आरोप में रविवार को सदर कोतवाली पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया था।

ये भी पढ़ें :Sambhal : जामा मस्जिद सदर की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा प्रबंध पुख्ता, असमाजिक तत्वों पर रखी जा रही खास निगाह