कासगंज: तीर्थनगरी में अवैध टेंपो स्टैंड से जाम, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

कासगंज: तीर्थनगरी में अवैध टेंपो स्टैंड से जाम, श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी

सोरोंजी, अमृत विचार: तीर्थनगरी में अवैध टेंपो स्टैंड जाम का कारण बनते हैं। तीर्थनगरी में कछला गेट, सहावर गेट और लहरा रोड पर अवैध रूप से टेंपो स्टैंड बन गए हैं, जिसके कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों ने जिलाधिकारी से टेंपो स्टैंड को कस्बे से बाहर बनाने की मांग की है।

तीर्थनगरी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है, लेकिन जगह-जगह बने अवैध टेंपो स्टैंड के कारण जाम की स्थिति से श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। अक्सर कछला गेट, सहावर गेट और लहरा रोड पर अवैध टेंपो स्टैंड पर टेंपो खड़े रहने के कारण जाम लगता है, जिससे लोगों को निकलने में कठिनाई होती है। कई बार टेंपो चालक सवारियों को अपने टेंपो में बैठाने के लिए सड़क पर आड़ा-तिरछा वाहन खड़ा कर लेते हैं, जिससे मार्ग पर दूसरे वाहनों के निकलने के लिए जगह कम रह जाती है और जाम लग जाता है।

सबसे अधिक परेशानी शाम चार बजे के बाद होती है। तीर्थनगरी के पंकज, राजेश, सुमित, वीरेश, भूपेश सहित अन्य लोगों ने जिलाधिकारी से अवैध टेंपो स्टैंड हटवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: प्रसव के दौरान नवजात के दिमाग की फटी नसें, मौत