रेलवे भर्ती बोर्ड : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का एलान, जानिए एग्जाम की तिथि 

रेलवे भर्ती बोर्ड : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का एलान, जानिए एग्जाम की तिथि 

अमृत विचार। रेलवे भर्ती बोर्ड में पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। आपको बता दें कंप्यूटर आधारित इसकी परीक्षा 28 अप्रैल से शुरू होगी, 30 अप्रैल 2025 तक ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। RRB परीक्षा के लिए शहर, पर्ची और यात्रा प्राधिकरण डाउनलोड करने के लिए परीक्षा के 10 दिन पहले ही लाइव किया जायेगा। इससे जुड़े नोटिस को RRB की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। 

वहीं परीक्षा सूचना लिंक 4 दिन पहले E-कॉल लेटर या एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे। RRB की ओर से ये कहा गया है कि हॉल के अंदर प्रवेश से पहले उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक सिस्टम से गुजरना पड़ेगा। इसीलिए परीक्षा के दिन अपना मूल आधार कार्ड या ई-वेरिफाइड आधार का प्रिंटआउट लाना होगा। 

आपको बता दें कि इन भर्ती के जरिये कुल 1376 पदों को भरा जाएगा। ये भर्ती कुछ इस प्रकार है। 

Dietitian: 5 रिक्तियां
Nursing Superintendent: 713 रिक्तियां
Audiologist and Speech Therapist: 4 रिक्तियां
Clinical Psychologist: 7 रिक्तियां
Dental Hygienist: 3 रिक्तियां
Dialysis Technician: 20 रिक्तियां
Health and Malaria Inspector Grade III: 126 रिक्तियां
Laboratory Superintendent: 27 रिक्तियां
Perfusionist: 2 रिक्तियां
Physiotherapist Grade II: 20 रिक्तियां
Occupational Therapist: 2 रिक्तियां
Cath Laboratory Technician: 2 रिक्तियां
Pharmacist (Entry Grade): 246 रिक्तियां
Radiographer X-Ray Technician: 64 रिक्तियां
Speech Therapist: 1 रिक्तियां
Cardiac Technician: 4 रिक्तियां
Optometrist: 4 रिक्तियां
ECG Technician: 13 रिक्तियां
Laboratory Assistant Grade II: 94 रिक्तियां
Field Worker: 19 रिक्तियां

RRB द्वारा जारी नोटिस में उम्मीदवार को ये सलाह दी जाती है कि वें अपना आधार से ही अपनी पहचान कराये अगर पहले से नहीं किया है। आप www.rrbapply.gov.in जाकर लॉग इन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करें। वहीं जिन्होंने अपना आधार अपने आवेदन के दौरान सत्यापित करवा लिया है वो ये सुनिश्चित करें कि परीक्षा देने से पहले आपका आधार UIDAI प्रणाली से अनलॉक हुआ हो। ताकि, परीक्षा के दिन आपका पंजीकरण और परीक्षा से सम्बंधित प्रकियाओं को सुचारु रूप से किया जा सके।  

 

ये भी पढ़े : 10वीं पास ड्राइवर के लिए नौकरी का अवसर, अगर आप में है पात्रता तो जल्दी भरे अपना फॉर्म