Lucknow Murder : चार दिन से लापता वृद्धा का जंगल में मिला शव, भतीजे पर हत्या की आशंका
.jpg)
Amrit Vichar, BKT/Lucknow : बीकेटी थाना अंतर्गत मामपुर गांव में रविवार सुबह करीब 11.30 बजे चार दिनों से लापता रजाना गौतम (65) का शव गांव के बाहर जंगल में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों ने एक दूर के रिश्तेदार पर हत्या की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। शक के आधार पर पुलिस ने रिश्तेदार को हिरासत में लेते हुए उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
एसीपी अनमोल मुकुट के मुताबिक, क्षेत्र के मामपुर गांव निवासी रजाना गौतम नि: संतान थी। करीब पांच साल पूर्व पति फकीरे गौतम की मौत हो चुकी है। वह अपने पुश्तैनी मकान में रहती थी। रविवार सुबह ग्रामीण नित्यक्रिया करने गांव के बाहर जंगल में पहुंचे तब उन्होंने वृद्धा को मृत अवस्था में पाया। जिसके बाद ग्रामीणों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने वृद्धा नाते-रिश्तेदारों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में पता चला कि रैथा गांव निवासी भतीजा मेवालाल वृद्धा की देखभाल करता था। वह रोजाना वृद्धा को खाना देने उनके घर पर आता था। पूछताछ में मेवालाल ने बताया कि 06 मार्च (गुरुवार ) को वह रजाना को खाना खिलाने पहुंचा तब वृद्धा अपने घर पर नहीं मिली। इसके बाद पड़ोसियों को खाना देकर वहां से चला गया। अगले दिन वह पुन: रजाना को खाना देने उसके घर पहुंचा। उस दिन भी रजाना घर पर नहीं मिली।
पड़ोसियों से पूछताछ करने पर भतीजे को जानकारी हुई कि गुरुवार सुबह से रजाना लापता है। जिसके बाद मेवालाल ने बीकेटी थाने में वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वहीं, दूर की रिश्तेदार लक्ष्मी ने बताया कि रजाना उसकी फूफेरी सास थी। उन्होंने मेवालाल पर वृद्धा की हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की है। लिखित शिकायत में लक्ष्मी ने बताया कि रजाना के नाम पर करोड़ों की जमीन थी। कुछ माह पूर्व मेवालाल ने वृद्धा के हिस्से की 03 बीघा जमीन करीब 01 करोड़ रुपये में बिकवाई थी। जिसके बाद वृद्धा ने बाराबंकी जनपद में सात बीघा जमीन खरीदी थी। जिसमें दो बीघा जमीन मेवालाल ने अपने नाम लिखवा ली थी। मेवालाल ने इसकी भनक किसी को भी लगने नहीं दी थी। उनका आरोप है कि जमीन और रूपयों के लालच में मेवालाल ने रजाना की हत्या कर शव को जंगल में ठिकाने लगा दिया।
कुछ प्रॉपटी डीलरों की भूमिका संदिग्ध
लक्ष्मी का कहना है कि वृद्धा की जमीन पर गांव के कुछ प्रॉपटी डीलरों की नजर थी। प्रॉपर्टी डीलर के सहयोग ने मेवालाल ने वृद्धा की बेशकिमती जमीन को औने-पौने दाम पर बेच दिया था। उन रूपयों से वृद्धा ने दो माह पूर्व बाराबंकी में 07 बीघा जमीन खरीदी थी। लक्ष्मी का आरोप है कि गुरुवार को मेवालाल रजाना को लेकर बैंक से रूपये निकालने गया था।
ग्रामीणों ने जताई दुष्कर्म की आशंका
वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि महिला के कपड़े-अस्त थे। कुछ ही दूरी पर एक पर्स भी पड़ा था। ऐसे में ग्रामीणों ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि शव दो-तीन पुराना है। शक के आधार पर मेवालाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। भतीजे के मोबाइल की सीडीआर भी खंगाली जा रही है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस कई पहलुओं पर मामले की जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें- घरेलू सिलेंडर ब्लास्ट : तेज धमाके से मकान की छत उड़ी, भरभरा कर गिरी दीवार