अमरोहा : बाहर खड़े युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत
अमरोहा, अमृत विचार। नौगावां सादात क्षेत्र के तहत बैंक्वेट हाल के बाहर खड़े युवक को बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव मुनीमपुर राई में किसान लखन सिंह दो दिन पहले अपने बेटे रामावतार सिंह के साथ रिश्तेदार की शादी में बिजनौर रोड स्थित बैंक्वेट हॉल आए थे। रात में लगभग नौ बजे लाखन सिंह सड़क किनारे खड़े हुए थे।
जबकि बेटा रामावतार पार्किंग से बाइक निकाल रहा था। इसी दौरान नौगावां सादात की तरफ से आ रही बाइक ने लाखन सिंह को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर घायल हो गए। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें जांच कर मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि बाइक नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: पीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाकियू प्रदेश महासचिव गिरफ्तार