रामपुर: पीएम पर अभद्र टिप्पणी मामले में भाकियू प्रदेश महासचिव गिरफ्तार
जनसभा का वीडियो हुआ था वायरल, भाजपा नेता ने कराया था मुकदमा, पुलिस ने मंगलवार को फैजुल्लानगर के पास से किया गिरफ्तार
रामपुर, अमृत विचार। कचहरी में धरने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को सिविल लाइन पुलिस ने उनको फैजुल्लानगर के पास से गिरफ्तार किया। उसके बाद सीजेएम फर्स्ट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उनको जमानत मिल गई।
बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने कुछ माह पहले कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट में धरना दिया था। धरने के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। कुछ समय के बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था।
मामले में भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू ने सिविल लाइन थाने में हसीब अहमद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने धारा 153ए, 505(1) बी, 505 (1) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मंगलवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे लखनऊ से वापस आते समय फैजुल्लानगर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
उसके बाद गेस्ट हाउस में ले गए। किसान नेता को गेस्ट हाउस में करीब एक घंटे तक रखा। इसके बाद पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस ले गए, जहां किसानों का पहुंचना शुरू हो गया। किसानों की बढ़ती संख्या देख पुलिस किसान नेता को दोपहर करीब 12:30 बजे कचहरी ले आई और सीजेएम प्रथम की कोर्ट में पेश किया।
जहां भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद शाम करीब चार बजे तक पुलिस कस्टडी में रहे। उसके बाद हसीब अहमद ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए प्रार्थना पत्र लगाया। जिसको कोर्ट ने स्वीकार करते हुए उनको जमानत पर छोड़ दिया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर कचहरी में पुलिस बल तैनात रहा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: आजम खां को बड़ा झटका मशीन प्रकरण में स्थायी जमानत खारिज