बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

बरेली: बंद मकान में आ रहा हजारों का बिल, उपभोक्ता सही कराने के लिए लगा रहे चक्कर

बरेली, अमृत विचार। बंद मकानों में उपभोक्ता के मीटर धड़ाधड़ दौड़ रहे हैं। जब उपभोक्ताओं पर उसका बिल पहुंच रहा है तो वह हैरान और परेशान हो जा रहे हैं।

ऐसा एक नहीं कई उपभोक्ताओं के साथ है। उनके बंद मकान में बगैर बिजली खर्च किए हजारों का बिल आने से वह परेशान हैं। जब वह परसाखेड़ा बिजली घर गए तो उन्हें बरेली में भेज दिया। यहां से वापस परसाखेड़ा जाने को कहा जा रहा है। सीबीगंज से बरेली, बरेली से परसाखेड़ा दौड़कर वह परेशान हो रहे हैं। 

सीबीगंज के सर्वोदय नगर में रहने वाले दिलशान खान अपने बच्चों के साथ काफी समय से अपनी ससुराल महेशपुर अटरिया में रह रहे हैं। उन्होंने बताया उनका सर्वोदय नगर का मकान बंद पड़ा है। बच्चे केवल वहां साफ-सफाई करने जाते हैं। दो महीने से वह सफाई करने भी नहीं गए। लेकिन उनके मकान का बिल इस बार दो हजार रुपये से ऊपर आया बिल देखकर वह दंग रह गए। 

उन्होंने इसकी शिकायत सीबीगंज बिजली घर में की और बताया कि वहां मीटर रीडर करने वाला इसी तरह से बिल को बढ़ाकर बनाता है। जिस कारण क्षेत्र के लोग परेशान हैं। जब बिल ज्यादा हो जाता है तो वह सैटिंग से बिल कम कराने की बात कहकर लोगों से मोटी रकम ले रहा है।

इसी तरह और लोग भी शिकायत लेकर बरेली मध्यांचल विद्युत केंद्र पहुंचे और अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। जिस पर उन्हें परसाखेड़ा बिजली घर जाने को कहा। वह कई बार परसाखेड़ा से बरेली और बरेली से परसाखेड़ा के चक्कर लगा चुके हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: पुजारी पर चाकू से जानलेवा हमला कर बदमाश लूटकर ले गए बैग, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

 

ताजा समाचार

बदायूं: 14 केंद्रों पर हो रही पीसीएस परीक्षा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
LaLiga : बार्सिलोना को हराकर ला लिगा में शीर्ष पर पहुंचा एटलेटिको मैड्रिड
कानपुर में प्लाट पर कब्जे का प्रयास: पीड़िता बोली- निर्माण कार्य शुरू कराने पर दबंग आकर धमकाते, प्लाट के बदले मांगे एक करोड़
कब्जे कह रहे... यहां से निकलना मना है, नगर निगम मुख्यालय से चंद कदमों की दूरी पर अतिक्रमण का झाम
मुरादाबाद : जनता को जल्द समर्पित होगा कुंवर सर्वेश सिंह स्मृति वाटिका पार्क, एमडीए उपाध्यक्ष ने सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
Bareilly: गूगल मैप ने जिस अधूरे पुल पर कार को चढ़ाया अब होगा पूरा, मॉडल स्टडी के लिए 29.5 लाख रुपये मंजूर